Hindi Suvichar
Different types of benefits of neem leaves.
नीम के पत्तों के विभिन्न प्रकार के फायदे।
अंग्रेजी: Margosa Tree
सामान्य नाम: नीम, निम्ब, लिम्ब, पिचुमर्द
उपयोगी औषधीय अंग : जड़ एवं तने की छाल, पत्तियां एवं बीज का तेल और पंचांग

प्राकृतिक स्थान एवं स्वरुप

   Neem tree is found all over India. It is especially in the driest water. Kali and Kapasi soil are considered best for its production. It is 40 to 50 feet high and densely shaded. It flowers from March to May and lasts from June to August. Its result is usually a seed. Its ripe fruit is sweet.

   नीम का पेड़ सम्पूर्ण भारतवर्ष में पाया जाता है। यह विशेष रूप से शुष्कतम जल वायु में होता है। इसके उपजने के लिए काली एवं कपासी मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती है। यह 40 से 50 फुट तक ऊँचा एवं सघन छायादार होता है। इसमें मार्च से मई तक फूल आते हैं एवं जून से अगस्त तक रहते हैं। इसके फल में साधरणतया एक बीज होता है। इसका पका फल मीठा होता है।

औषधीय गुण एवं धर्म

   रोचक, ग्राही, दुर्गंधनाशक, प्रमेह, ज्वर,कृमिघ्न, आम पाचक, बलवर्धक, पौष्टिक इत्यादि।

उपयोगिता

  • इसे रक्त विकार, त्वचा रोग, फोड़े, घाव, आँख की बीमारियां, शोधयुक्त ज्वर, विषम ज्वर,मलेरिया तथा ज्वर के पश्चात् दुर्बलता को दूर करने के लिए दिया जाता है।
  • घावों एवं खुजली के लिए इसका काढ़ा उपयोगी है।
  • इसका तेल मनुष्य के परिवार नियोजन के लिए उपयोगी है।
  • इसका छाल त्वचा रोगों के लिए उपयोगी है।
  • इसके टहनियों से दांतुन करने से पायरिया मिटता है।
  • नीम का गोंद रक्त की गति बढ़ाने के लिए उपयोगी है।
  • नीम के बीज दस्तावरकृमि नाशक होते हैं। पुरानी गठिया में इसका लेप किया जाता है।
  • शरीर में पित्ती होने पर इसके तेल में कपूर मिलकर मालिश करने से लाभ होता है।
  • इसके बीजों का शुद्ध तेल पान में रखकर खाने से दमा रोग मिटता है।
  • इसकी पत्तियां का स्वरस पिलाने से वमन बंद हो जाती है।
  • नीम के पत्तों को दही में पीसकर लेप करने से दाद मिट जाता है।

मात्रा (Quantity)

  • चूर्ण 15 ग्राम शहद के साथ दिन में दो बार लें।
  • स्वरस 15 मि. ली. बराबर मात्रा में शहद मिलाकर दिन में दो बार लें।
  • तेल 10 बूंद प्रतिदिन प्रयोग करें।

ध्यान रखें कि प्राकृतिक उत्पाद हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं और खुराक महत्वपूर्ण हो सकते हैं। उपयोग करने से पहले अपने फार्मासिस्ट या चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श करें।